head

Total Pageviews

27875

Ad2

Wednesday, 10 December 2014

इनकी सुरक्षा कहा ?

परसो मैं नोएडा सैक्टर 56 स्थित  SBI ATM से कुछ पैसे निकालने गया तब मेरी नज़र इस पोस्टर पर  पड़ी  वैसे #मुख्यमंत्रीअखिलेशयादव ने काम तो अच्छा किया है पर एक खामी नज़र आई तो यह सवाल मेरे दिमाग मे पैदा हो गया |

यूपी पुलिस ने एक ऐप बनाया है nibhaya@noida जिसे आप गूगल प्ले से डौन्लोड कर सकते है, इसके लिए आपको  https://uppolice.gov.in  पर जाकर रजिस्टर करना होगा मेरा  सवाल ये है की क्या ऐसे ऐप से हो रही आपराधिक  घटनाए कम होंगी ?  और तो और क्या सिर्फ आंड्रोइड फोन वाले ही सुरक्षित होंगे उनका क्या जो iPhone जैसे महँगा फोन लेते है उनके लिए कोई ऐप नहीं बनाया ? ये सवाल मेरे मन मे था तो मैं सरकार से जनना चाहता हू की बताए की सिर्फ आंड्रोइड इस्तेमाल करने वालों के लिए क्यों और iphone वालों के लिए कोई ऐप क्यों नहीं है !

No comments:

Post a Comment