बड़े शर्म की बात है कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में 28 से ज्यादा लोग जहरीली शराब पीकर मौत के मुंह में समा गए । करीब डे़ढ़ सौ लोग अलग - अलग अस्पतालों में भर्ती हैं । आखिर कौन जिम्मेदार है इन सबके लिए ? यह लोगों की सेहत से खिलवाड़ है और प्रदेश सरकार कुछ भी कर नहीं पा रही है । शराब पीने वाले अपनी इस बुरी लत पर खर्च तो करते हैं, लेकिन बच्चो की परवरिश और उसकी शिक्षा पर नहीं । ये राज्य की उन्नति में सबसे ज्यादा बाघक हैं । दुसरी तरफ ,सपा सरकार बड़ी - बड़ी बातें करती है न विकास-कामों को अंजाम दिलाती हैं ।
No comments:
Post a Comment