head

Total Pageviews

Ad2

Monday, 1 December 2014

लघु कथा - छोटी सी खुशी !

सड़क पर दोनों तरफ ज़बरदस्त ट्रैफिक मैं अकेला था पर साथ में कुछ और लोग जो रोड क्रॉस करना चाहते थे इसी बीच मेरे बगल में एक 3 फुटिया लड़का था छोटे-छोटे बाल थोड़ा सावला पैरो में चप्पल नहीं और बदन पर कपड़ो के नाम पर सिर्फ काले रंग की चड्डी मानो दिखावटी दुनिया से अपने को अलग दिखाना चाहता हो और मेरी तरफ आशा से देखता हुआ शायद संकोच कर रहा हो की मैं टिप टॉप कपड़ो में हूँ मस्त हूँ और वो बिना सुख सुविधाओ के मद-मस्त इठलाता इतराता हुआ जीवन से खुश है,  फिर मुझे आशा भरी नज़रों से देखते हुए बोला "भैया मुझे वो सामने वाली आइसक्रीम के ठेले जाना है ले चलो ?"
उसकी मासूमियत भरी आवाज़ सुनकर मैं मना नहीं कर सका चाहता तो मना कर सकता था पर उसकी हालत देख कर और अपनी देखकर बस ये समझ पाया था की कुछ अभाव की ज़िन्दगी मे भी कोई  अपने शौक रखता है |  मैंने बिना देर किये उसका हाथ पकड़ा और उसे रोड क्रॉस करवाया ,मैंने उसकी तरफ देखा उसकी ख़ुशी का ठिकाना न था और उसकी  आंखे मेरी तरफ देख thankyou कहना चाहती हो ? मैं एक टक उसको देख रहा मैंने देखा वहा तो तमाम बड़े ब्रांड के ठेले  खड़े है पर उसने एक लोकल ब्रांड को चुना क्योंकि जिस ब्रांड की उसने आइसक्रीम खरीदी जिस कीमत में वो खरीदना चाहता है उतने में शायद उतनी क्वांटिटी न आती हो मेरा मन भी उसे देख ललचा गया पर तभी मैंने देखा जो उसे उसके brochure  में पसंद आयी आइसक्रीम के जितने पैसे नहीं थे ! दुकानदार ने मना कर दिया मैं भी सोच में पड़ गया की अब क्या करेगा ? उसने अपनी मुट्ठी खोली और उन चंद सिक्को को मायूसी से देखकर जाने लगा तभी आइसक्रीम वाले ने उसे आवाज़ लगायी "ओये लड़के !" वो लड़का पलट कर देखा और गुस्से से बोल "क्या है?" मानो उसकी कोई जिद्द थी पूरी नहीं हो सकी तो गुस्सा आजाता है वही भाव दिख रहा था ! आइसक्रीम वाले ने कहा "ये लेजा तू भी क्या याद रखेगा !" और ये सुनते ही वो मानो ऐसा खुश हुआ जैसे कोई लंका जीत ली हो, और अपनी खिसकती चड्डी को ऊपर खिचता हुआ दोड़ता आया और ले गया |

तभी  मेरी निगाहें आइसक्रीम वाले से मिली और हम दोनों एक दूसरे को देख  मुस्कुराये मानो वो मुझे कोई सिख दे गया की ख़ुशी सिर्फ पैसो के बल नहीं पायी जा सकती इसके बाद उस लड़के ने  किसी और की मदद से रोड क्रॉस किया और मैं ऑटो में बैठ कर चला गया  और एक यादगार लम्हा मेरे जहेन में रेह गया !


No comments:

Post a Comment