head

Total Pageviews

Ad2

Monday, 28 September 2015

Bloggers Contest- I'm Influencer, Chance to Meet India's Top Blogger Kulwant Nagi!

AdviceAdda.com presents' a superb opportunity for bloggers across India to participate and win sure shot prizes, view the image to know details!!
Become an Influencer & win prizes up to INR 20,000 
To participate in this competition, register here:  I' m  Influencer form: http://bit.ly/1iW6cag


Wednesday, 23 September 2015

दिल्ली में रह रहे हो तुम, तो ये 4 जगह देर रात झूमो सकते हो तुम!

दिल्ली मे रहते हुए मुझे करीब-करीब 3 साल हो गए पर इन चार जगह के बारे बहुत सुना है पर कभी जाने का मौका नहीं मिला। काफी दोस्तों से सुना है अरे! यहा गए हो वहा गए हो? पर  रात में सुना है दिल्ली सुरक्षित नहीं है? ये सारे सवाल अपने दिमाग से निकाल फेकिए और अब जब भी मौका मिले तो दिल्ली की ये कुछ खास जगह है जहा आप देर रात को भी एंजॉय कर सकते है।

मुझे भी ये सारी बातें सिर्फ सुनने को मिली थी और जब पता किया तो वाकई मजेदार है। 


1.   मुरथल
सुना है यहा रोज़ रात को लोग घूमने के बहाने खाना खाने आते है और साथ ही बताते है की यहा के पराठे बहुत लज़ीज़ होते है और एक दम ढाबे वाली अनुभूति मिलती है जिसका आनंद लेने दिल्ली वासी कभी भी प्लान कर सकते है जो NH1 हरयाणा की तरफ पड़ेगा।

image  source- the hindu



2.   इंडिया गेट
रात को घूमने का शौकीन तो बहुत हू पर अगर आपके पास गाड़ी न हो तो आप रात मे तफरी कैसे करेंगे। ऐसा माना जाता है रात को दिल्ली मे हैंग आउट की सबसे अच्छी जगह दिल्ली गेट है यहा ज्यादातर यंगस्टर बहुत मिल जायेंगे।
image source- https://anmolksharma.wordpress.com



3.   पंडारा रोड
जैसा की आपने विनोद दुआ को एनडीटीवी के प्रोग्राम जायका इंडिया का मे लज़ीज़ खाने का मज़े लेता देखा है वैसे ही मैंने इस रोड के बारे मे सुना है पर कभी गया नहीं। अगला टारगेट अब यही रोड है जो की वसंत कुंज के पास है और खास बात यहाँ की ये है की आप देर रात यहा लज़ीज़ खाने का मज़ा भी ले सकते है।

Image source- http://www.liveindia.com/


4.   जेएनयू (JNU)
मेरा एक दोस्त है वो हमेशा जेएनयू के खाने की तारीफ करता है और मैंने हमेशा ये सुना है यहा पढ़ाई और लंबे लैक्चर के लिए फ़ेमस है, पारा यहा कुछ कैंटीन मौजूद है जो आपको 24 घंटे चालू मिलेगी और आप देर रात कभी भी आकार भर पेट खाना खा सकते है। तो दोस्त कब ले चल रहे हो तारीफ तो बहुत सुनादी! ;)
image source- https://lbb.in



Monday, 21 September 2015

लखनऊ में जीत इंसानियत की हुई, पत्रकार आशुतोष बने हेरो!

कौन कहता है सोशल मीडिया में ताकत नहीं है! दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी ने आखिर साबित कर दिखाया की एक अकेला भी किसी की मदद के लिए काफी है! ख़ैर चलिये इनकी मदद से टूटा टाइपराइटर तो मिल गया पर जो इज्ज़त खोयी है उसका क्या होगा? उत्तर प्रदेश में ये तो आम बात रही है की गुंडा गर्दै तो होती रहेगी पर सवाल ये है की आखिर कब तक? रोज़ कोई न कोई नया कांड होता है खबर बनती है पर प्रशासन है की ज़िम्मेदारी लेने से कतराता रहा है। पेश है वो तस्वीर जिसे खुद आशुतोष ने अपने फेसबूक वाल पर पोस्ट किया था!

10 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रोज 50 रूपए कमाने वाले कृष्ण कुमार को इस बात का अंदाजा भी न था, कि उनका 4 हजार रूपए का पुरान...

Posted by Ashutosh Tripathi on Saturday, September 19, 2015

Sunday, 20 September 2015

रविश कुमार के 10 ऐसे ट्वीट जो आपको उनका प्रशंसक बनाने के लिए काफी है!

पिछले कुछ दिनो से रविश कुमार सोशल मीडिया से गायब है वजह जो भी हो, पर उनके कुछ ऐसे ट्वीट्स है जो काफी लोकप्रिय हुए और उनके लगभग हर ट्वीट को सभी ने बहुत पसंद किया है, खास बात तो ये है की उनके हर ट्वीट मे चुटकी लेने का अंदाज़ ही सबको अपनी ओर आकर्षित करता है। रविश जी के ट्वीट से मालूम पड़ता है जैसे वो हर चीज़ को ध्यान से देखते है और साफ और सरल शब्दो में लिखते है। पेश है कुछ ऐसे ही ट्वीट जो मेरे favorites में मौजूद है।
image source http://www.ourjaipur.com/ 1. 2. 3. 4. 5. 6. 7. 8. 9. 10.

Friday, 18 September 2015

आपने ये नहीं देखा तो फिर क्या देखा!

प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट एवं पत्रकार माधव जोशी ने गणेश उत्सव के मौके पर तेल की बोतल को एक अनोखा रूप दिया और काफी आकर्षक भी है| जी हा गणेश जी क्या आप कभी सोच सकते है ऐसी कलाकारी कैसे की गयी होगी और लोगो ने काफी प्रशंसा के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। पेशे से कार्टूनिस्ट माधव जोशी को 30 साल से भी ज्यादा का अनुभव है और काफी अच्छी पैंटिंग्स भी बनाते है साथ ही कार्टून के साथ-साथ कई अखबारो मे लेख भी लिखते है! पेश है ये कुछ तस्वीरे कैसे एक के बाद एक गणेश जी को आकार दिया गया!

गणेश चतुर्थी की सभी गणेश भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं...इस वर्ष का हमारा गणपति...जिसे मैंने,मेरी बेटी रुजुला और पत्नी म...

Posted by माधव जोशी on Thursday, September 17, 2015

Thursday, 17 September 2015

बताओ गणपति जी ये भी कोई बात हुई!

पहले तो आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ|

आज से जगह–जगह गणेश जी के पंडाल लगेंगे साथ ही रोज़ मोती चूर के लड्डू मिलेंगे और खूब सारी मस्ती होगी और कुछ न कुछ कहीं न कहीं मनोरंजन भरे रंगा रंग कार्यक्रम भी होंगे | मुझे याद बचपन मे जब छोटा था (वैसे बचपन मे सब छोटे ही होते है हा हा हा ... :D) तब हम बड़े धूम धाम से गणेश जी की मूर्ति को नगाड़ो के साथ नाचते गाते हुए लाते थे, फिर पंडित जी के पास बार-बार प्रसाद लेने जाते थे कई बार तो पंडित जी डाट भी देते थे पर क्या करे छोटे थे आदत से मजबूर जिस चीज़ के लिए माना करो उसको फिर से करने का मजा ही अलग होता है|

पर अब जब से दिल्ली आया हूँ तब से न तो वो दीवानपन दिखता है न ही वैसी भक्ति, हा ये जरूर दिखा है की जहा भी पंडाल लगाए गए है वहा हनी सिंह के गाने और रिमिक्स गाने बजते जरूर दिख जायेंगे यहा तो बस लोगो में दिखावा देखा था पर अब  यहाँ तो भक्ति मे भी दिखावा है| किसी ने सच ही कहा है “हम भगवान को चाहते नहीं भगवान से डरते है” |

ख़ैर जो भी हो मेरी बात आपको चुभ भी सकती है इसलिए ज्यादा नहीं लिखुंगा पर एक बात जरूर लिखना चाहूँगा जो बुरी लगेगी और लगनी भी चाहिए आखिर इतने भगवान बनाएँ ही क्यों आखिर किसके भक्त बने न बने इनके बने तो वो बुरा मान जायेंगे उनके नहीं तो तो वो बुरा मान जायेंगे, आज की ही बात है मैं जब मंदिर गया तो अजीब सा माहौल दिखा जिस मंदिर में गया वहा सब देवी देवता मौजूद थे पर जिनको हम सर्व प्रथम मानते है (ऐसा मेरा मानना है) गणेश जी की मूर्ति को अलग से स्थापना की गयी और उनकी कोई मूर्ति मौजूद नहीं यानि की वो सिर्फ गणेश चतुर्थी के वक्त अपने दर्शन देने आते है। 

वैसे पंडित जी भी बड़े गज़ब निकले टीका लगा कर कहते अपनी इच्छा अनुसार जो भी दान करना हो कर सकते हो, सही है भी है आखिर मंडी का दौर जो है जबसे PK आयी है कम से कम हम जैसे नौजवान टोआ समझदार तो हो ही गए है (और मैं दान-पेटी को दया के भाव से देखने लगा)।

 बोलो गणपति बाप्पा मोरेया....!