head

Total Pageviews

Ad2

Friday, 20 February 2015

अगर इनकी नीलामी हुई तो क्या होगा ?

4 करोड़ 30 लाख की कीमत में नीलाम हुए नरेंद्र मोदी के विवादित  सूट से मैंने सोचा क्यों न ईन नीलामियों को एक जरिया बनाया जाए और जो भी कमाई हो उसको देश की उन्नति में लगाया जाए ?
जहाँ मोदी जी के सूट की बात है वो तो अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के आने पर पहना गया और कई आरोप लगे की वो अपनी मार्केटिंग कर रहे थे |
अगर ऐसा है तो फिर क्यों न उन बयानों की भी बोली लगाई जाए जो उन हर शख्सियत को भी अपनी मार्केटिंग करने में मदद करेगा !
सबसे पहले मुलायम सिंह ने अपने बलात्कार वाले बयान की बोली लगाई जिसमे उन्होंने कहा था "बच्चे है बच्चों से गलती हो जाती है "!
इसके बाद दिग्विजय सिंह का बयान "इसमें आर एस एस का हाथ है "!
मनोहर लाल खट्टर का वो बयान जिसमे उन्होंने कहा था "लड़कियो को छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए" !
खाप पंचायत का " चाईनीस खाने से बलात्कार होते है " !
अरविन्द केजरीवाल को जीत दिलाने वाली झाड़ू और मफलर !
धोनी के हर वो स्टंप्स जो वो हर मैच जितने के बाद उखाड़ते है !
मनमोहन सिंह जी के 10 साल में बोले हुए शब्द !
अलोक नाथ द्वारा दिया गया उनका हर आशीर्वाद  !
अर्णब गोस्वामी को "Nation wants to Know"!
कांग्रेस "कमल" पर नीलामी लगाएगी |
भाजपा "हाथ" पर !
अनिल कपूर के बाल !
सलमान खान के फिल्मो की स्क्रिप्ट !
अगर ऐसा हुआ तो सोचिये क्या - क्या होगा !

2 comments: